12th me top kaise kare 2024 ( 1 महीने में टॉपर कैसे बने ) Best Way to top

 

12th me top kaise kare 2024 -12th क्लास के पेपर नजदीक आ रहे हैं और सभी बच्चे परेशान हैं कि अपनी पढ़ाई को पूरा कैसे करें और 12वीं क्लास में टॉप कैसे करें अगर आप भी चाहते हैं कि आप 12वीं कक्षा में टॉप करें और सबको हैरान करते हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि आप अपनी पढ़ाई को किस प्रकार जारी रख सकते हैं और किस तरीके से आप 12वीं कक्षा में टॉप कर सकते हैं अगर आप चाहते हैं कि कक्षा 12वीं में टॉप कैसे करें तो आज के इस आर्टिकल को पूरा पड़े आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे how to top in class 12 th ।

12th me top kaise kare 2024  -स्मार्ट स्टडी करें ( do smart study)

12th me top kaise kare 2024 -अगर आप चाहते हैं की कक्षा 12वीं में आप टॉप करें तो आपको पहले यह समझना होगा कि आपको पढ़ाई कैसे करनी है आपको अगर सही तरीका पता होगा पढ़ाई करने का तो आप आसानी से कक्षा 12वीं में टॉप कर सकते हैं तथा इसके लिए सबसे पहले आपको सिलेबस को समझना होगा बिना सिलेबस को समझे रटा न मारे अगर आप ऐसा करते हैं तो संभावना है कि आप सही से पढ़ाई नहीं कर पाएंगे इसलिए सबसे पहले अपने सिलेबस को समझना है तथा आपको सही तरीके से किताब को पढ़ाना है तथा अपने मन को इधर-उधर नहीं भटकना है अपना पूरा फोकस स्टडी पर करना है।

कक्षा 12वीं में टॉप करने के लिए नोट्स बनाएं

अगर आप चाहते हैं की कक्षा 12वीं में आप टॉप करें ,तो आपको सबसे पहले नोट्स बनाने होंगे । क्योंकि अगर आप बड़े क्वेश्चन बिना नोटिस बने करते हैं तो संभावना है कि आप ज्यादातर उत्तर भूल जाएंगे तो आप जब भी बड़े प्रश्नों को याद करें तो आपको नोट्स बनाकर उनको याद करना है जिससे आपको वह बड़े प्रश्न आसानी से याद हो जाएंगे ।

कमजोर विषयों पर अधिक ध्यान दें (12th me top kaise kare 2024 )

यदि आपको टॉपर बनना है, तो आपको सबसे पहले कमजोर विषयों पर अधिक ध्यान देना होगा जिस विषय में आप अच्छे हैं उसे पर ज्यादा ध्यान ना दें तथा अगर हो सके तो जिस विषय में आप कमजोर है उसे विषय की कोचिंग लगा ले जिससे आप उसे विषय में बेहतरीन बन जाएंगे और आपको टॉपर बनने से कोई नहीं रोक सकता है ।

12वीं कक्षा में टॉपर बनने के लिए कितने घंटे पड़े

अगर आप 12वीं कक्षा में टॉपर बनना चाहते हैं तो इसके लिए यह जरूरी नहीं है कि आप कितने घंटे पड़े यह जरूरी है कि आप कितना ध्यान लगाकर किताबों को पढ़ रहे हैं और आपको कितना याद हो रहा है अगर आप अपने दिमाग को ताज रखकर सही से पढ़ाई करेंगे तो आपके लिए टॉपर बनने के लिए आपको दिन में सिर्फ 4 से 5 घंटे की पढ़ाई ही बहुत है |

परंतु अगर आप आलस में रहकर पढ़ाई करते हैं तो आप अगर दिन में 10 से 15 घंटे भी पढ़ते हैं तो भी आप टॉप नहीं कर सकते अतः ज़रूरी यह है की पढ़ाई कैसे हो रही है तो आपको पूरा मन लगाकर पढ़ाई में अपना ध्यान देना है अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको कक्षा 12वीं में टॉप करने से कोई नहीं रोक सकता है ।

कक्षा 12वीं में 1 महीने में टॉप कैसे करें ( 12th me top kaise kare 2024  )

अगर आप चाहते हैं की कक्षा 12वीं में 1 महीने में टॉप कर ले और आपने अभी तक कुछ भी नहीं पढ़ा है तो आपको एक टाइम टेबल बनाना होगा जिसमें आपको प्रतिदिन 12 से 15 घंटे पढ़ाई करनी है तथा अपने मन को पूर्ण रूप से पढ़ाई में केंद्रित करना है और मुश्किल प्रश्नों को एक बार के लिए छोड़ देना है अगर आप ऐसा करते हैं तो आप 1 महीने में ही कक्षा 12वीं में टॉप कर सकते हैं ।

 

12th me top kaise kare 2024
 12th me top kaise kare 2024

पढ़ाई करते वक्त गलत चीजों से रहे दूर

अगर आप कक्षा 12वीं में टॉप करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले तो कुछ बुरी आदतों को छोड़ना होगा जिससे आपका पढ़ाई में ध्यान भटकता है उदाहरण के लिए हम फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम इत्यादि चीजों से आपको दूर होना पड़ेगा अर्थात आपको अगर कक्षा 12वीं में टॉप करना है तो आपके मोबाइल से थोड़ी-थोड़ी उदाहरण के लिए हम फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम इत्यादि चीजों से आपको दूर होना पड़ेगा अर्थात आपको अगर कक्षा 12वीं में टॉप करना है तो आपके मोबाइल से थोड़ी दूरी बनाकर रखनी होगी जिससे आपका मन पढ़ाई से ना विचलित हो

आप दिन-रात एक कर पढ़ाई करें और आपको ऐसे बच्चों के साथ रहना है जो कि दिनभर पढ़ाई की बातें करें और आपको एक अच्छी संगत में रहना है अगर आप एक अच्छी संगत में रहते हैं तो संभावना है कि आपका पढ़ाई में मन लगने लग जाएगा और आप कक्षा 12वीं में टॉप कर लोगे अगर आप एक ऐसे बच्चों के साथ रहते हैं |

जो की बिल्कुल भी नहीं पढ़ते हैं और दिनभर शरारती करते रहते हैं तो आपका भी मैंने शरारत में ज्यादा लगेगा और आप अपना पढ़ाई में 100% नहीं दे पाएंगे तो अच्छी संगत में रहे और मन लगाकर पढ़ाई करें अगर आप ऐसा करते हैं तो आप जरूर कक्षा बारहवीं में टॉप कर लेंगे ।

12th me top kaise kare 2024 
12th me top kaise kare 2024 

Self Study

12th me top kaise kare 2024 -अगर आपको 12th क्लास में टॉप करना है तो इसका सबसे बेहतरीन रास्ता है वह है खुद पढ़ना अगर आप सेल्फ स्टडी नहीं करते हैं तो कोई भी कोचिंग सेंटर या फिर स्कूल आपको ट्वेल्थ क्लास में टॉप नहीं कर सकता है तथा बहुत सारे ऐसे बच्चे होते हैं जो यह सोचते हैं कि वह कोचिंग पढ़ कर 12th क्लास में टॉप कर लेंगे यही उनकी सबसे बड़ी गलती होती है जिसके कारण वह टॉप नहीं कर पाते हैं  |

अतः आपको अगर 12th क्लास में टॉप करना है तो इसका सबसे बेहतरीन और आसान तरीका है सेल्फ स्टडी करने का अगर आप अपने आप को टाइम देते हैं तो आपको 12th क्लास में टॉप करने से कोई नहीं रोक सकता है और अगर आपको coaching के भरोसे या फिर स्कूल के भरोसे खुद से पढ़ाई नहीं करते हैं तो आप 12th क्लास में टॉप नहीं कर सकते हैं अतः आपको सेल्फ स्टडी जरूर करनी चाइए।

पहले समझे फिर पड़े

जब आप किसी चीज को पढ़ते हैं और आपको उसका अर्थ नहीं पता है तो आपका पड़ना व्यर्थ है क्योंकि जो आपने पढ़ा है वह आप कुछ समय बाद भूल जाएंगे अतः अगर आप बिना समझे उसे पढ़ रहे हैं और आप सोच रहे हैं कि आप रटा लगाकर 12th क्लास में टॉप कर लेंगे तो यह आपकी गलतफहमी रहने वाली है |

क्योंकि अगर एग्जाम में क्वेश्चन घुमा फिरा कर आ गया तो आप उसका उत्तर नहीं दे पाएंगे क्योंकि आपने उसे प्रश्न को समझा ही नहीं है इसलिए आप उसे प्रश्न का उत्तर भी नहीं दे पाएंगे अतः अगर आपको 12th क्लास में टॉप करना है तो आपको सबसे पहले रटा लगाना छोड़ना होगा वह आपको उसे प्रश्न को सबसे पहले समझना होगा कि यह प्रश्न किस बारे में है फिर आपको उसे प्रश्न को याद करना है अगर आप इस तरीके से याद करते हैं तो आपको 12th क्लास में टॉप करने से कोई नहीं रोक सकता है|

12th me top kaise kare 2024

प्रतिदिन रिवीजन करना

यह समस्या तो आपके साथ भी होती होगी तथा अन्य बच्चों के साथ भी होती है कि वह जो प्रश्न याद करते हैं वह कुछ समय बाद भूल जाते हैं तथा वह एग्जाम में बहुत सारी ऐसी गलतियां कर देते हैं अगर आप चाहते हैं कि आप एग्जाम में गलतियां ना करें तो आपको प्रतिदिन रिवीजन करना होगा |

अगर आप प्रतिदिन रिवीजन की आदत डालते हैं तो आप याद किए गए प्रश्न को नहीं बोलने वाले हैं और अगर आप उसे हफ्ते बाद या फिर कुछ समय अंतराल बाद पढ़ते हैं तो आप उसे जल्दी नहीं भूलने वाले हैं अतः आपको प्रतिदिन प्रश्नों का रिवीजन करना चाहिए जिससे आपकी याद रखने की शक्ति मजबूत होती है वह आप 12th क्लास में टॉप करने में एक सक्षम स्टूडेंट बन जाते हैं।

Last year question paper solve

12th me top kaise kare 2024 -अगर आपको यह नहीं पता है कि एग्जाम किस प्रकार आने वाला है और आप सीधे ही एग्जाम देने चले जाते हैं तो संभावना है कि आपका पेपर अच्छा ना हो इसलिए आपको एग्जाम देने से पहले पिछले साल के आए पेपर को अच्छे से देख लेना है |

इससे आपको अंदाजा लग जाएगा कि इस बार पेपर कैसा आने वाला है तथा सबसे ज्यादा किस सब्जेक्ट से सवाल पूछा जाता है वह किस टॉपिक पर सबसे ज्यादा सवाल आते हैं यह अंदाजा आपको लग जाएगा और अगर हो सके तो पिछले 5 साल के जो ट्वेल्थ क्लास में पेपर हुए हैं उनको एक बार खुद से कर कर देखें और देखें कि आपका इसमें कितने नंबर बन रहे हैं इससे आपको यह अंदाजा लग जाएगा की आपके एग्जाम में कितने नंबर आने वाले हैं।

12th me top kaise kare 2024

एग्जाम से एक दिन पहले

जब आप एग्जाम देने जाते हैं तो उसे एक दिन पहले आपको सबसे पहले तो घबराना बिल्कुल नहीं है तथा आपको यह नहीं सोचा है की एग्जाम में कितने नंबर बनेंगे अगर काम आगे तो क्या होगा बहुत सारे ऐसे बच्चे हैं जो एग्जाम से पहले यह सोच सोच कर अपने दिमाग पर जोर डालते हैं तथा उनकी तबीयत खराब हो जाती है

आपको यह काम बिल्कुल नहीं करना है आपको अपने मस्तिष्क को शांत रखना है और आपको एग्जाम से 1 दिन पहले जितने भी प्रश्न अपने याद किया है उन सबको एक बार फिर से देख लेना है जिससे आपको सभी प्रश्न अच्छे से याद आ जाएंगे और आप 12th क्लास में अच्छे नंबरों से पास हो सकते हो।

यह भी पढ़े —-10th क्लास में टॉप कैसे करें यह पढ़ लिया तो टॉप करने से कोई नहीं रोक सकता है

Leave a Comment