Site icon Aryan Ads Agency

Ai ke fayde aur nuksan – deepfake Ai टेक्नोलॉजी जिससे लोग उठा रहे हैं गलत फायदा , Deepfake Ai से केसे बचे 2024

ai ke fayde aur nuksan –आज के जमाने में जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे हमारे सामने आ रहा है कि कुछ इन टेक्नोलॉजी का गलत फायदा भी उठा रहे हैं तथा इसी में एक नाम आता है deepfake Ai का जो कि आज के समय में काफी ज्यादा वायरल हो रहा है तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि आप इन टेक्नोलॉजी से कैसे अपने आप को बचा सकते हैं तथा दीप फेक आई क्या है।

What is deepfake AI

deepfake Ai आज के जमाने की टेक्नोलॉजी है जो कि लोगों को काफी ज्यादा प्रभावित कर रही है तथा इसके इस्तेमाल से किसी भी रियल वीडियो में किसी दूसरे का चेहरा लगा सकते हैं तथा यह चेहरा इतना ज्यादा रियल लगता है कि कोई भी यह नहीं कह सकता कि यह एडिटिंग किया गया है तथा deepfake Ai से बनाएं गए वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रही है तथा लोग इसे गलत वीडियो पर गलत फोटो लगाकर इसका गलत प्रयोग कर रही है ।

Deepfake Ai से केसे बचे

Deepfake Ai जो कि आपके चेहरे का इस्तेमाल कर किसी भी दूसरे वीडियो में आपका वीडियो बना सकता है अगर आप इससे बचना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट को प्राइवेट रखना होगा जिससे कोई भी अनजान व्यक्ति आपका वीडियो या फिर फोटो ना ले पाए जिससे आपका चेहरा
Deepfake Ai के शिकार होने से बच सकता है तथा किसी भी अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट ना करें आप जिनको जानते हैं उसी की रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करें।

आलिया भट्ट ,नोरा फतेही, रश्मिका आदि हो चुके Deepfake Ai का शिकार –

Deepfake Ai से बड़े से बड़े सेलिब्रिटी का वीडियो बनाया जा रहा है तथा वायरल किया जा रहे हैं हाल ही में नोरा फतेही का भी वीडियो Deepfake Ai से बनाया गया था तथा जब उन्होंने यह वीडियो देखा तो उन्होंने कहा कि यह फेक वीडियो बनाया गया है तथा देखने में यह एकदम रियल लग रहा था जो की पूर्ण रूप से फेक था।

अपने सोशल मीडिया को रखे लॉक वरना आप भी हो सकते हैं डीप फेक के शिकार

आज के समय में जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नई तकनीक का आधार बन चुकी है वहीं इसके इस्तेमाल से कुछ लोग इसका गलत फायदा उठाते हैं तथा इसका दुरुपयोग करते हैं साधारण शब्दों में समझे तो इसमें फेक वीडियो तथा ऑडियो तैयार किए जाते हैं तथा इसका इस्तेमाल क्रिमिनल तथा साइबर अपराधी अपनी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए करते हैं आपको यह लग रहा होगा कि यह अपराध नया-नया आया है लेकिन वास्तव में यह 6 7 साल पुराना है लेकिन सोशल मीडिया के कारण अभी यह आम जनता तक तेजी से फैल रहा है जिससे वह फेक वीडियो तथा ऑडियो बनाकर गलत गतिविधियां करते हैं।

इसके माध्यम से ऐसे वीडियो बनाए जाते हैं जो की एडिटेड होते हैं तथा देखने में ऐसे लगते हैं कि यह वीडियो ओरिजिनल है परंतु वास्तव में यह किसी सॉफ्टवेयर और तकनीक की मदद से वीडियो बनाए जाते हैं और ऐसे वीडियो बनाकर अपराधी लोगों को ब्लैकमेल करते हैं तथा उनका वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उनसे पैसे लूटते हैं अगर आप भी इन सभी परेशानियों से दूर रहना चाहते हैं तो आपको करना यह है कि अपने किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट को पब्लिक नहीं रखता है बल्कि उन्हें प्राइवेट रखना है जिससे आपकी प्राइवेट पिक्चर कोई भी ना ले पाए अन्यथा आप भी डीप फेक वीडियो के फ्रॉड में फंस सकते हैं।

 

यह भी पढ़े —-राम मंदिर की कुछ ऐसी बातें जिसे सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान जाने पूरी खबर

AI kya hai

Artificial intelligenge – आज के समय में Ai खूब प्रचलन में है तथा बहुत सारे लोगों को ऐसा लग रहा है कि Ai लोगों के लिए खतरा होने वाली है तथा बहुत सारे ऐसे लोगों लोगों के लिए खतरा होने वाली है तथा बहुत सारे लोगों को लग रहा है कि Ai आने वाला भविष्य होने वाला है चलिए जानते हैं क्या है ai तथा इसके क्या है फायदे और क्या है नुकसान।

Ai अपने नाम कभी ना कभी तो सुना ही होगा तथा अपने इंस्टाग्राम या फिर फेसबुक पर रेल्स देखते वक्त Ai से बने बहुत सारे फोटोस यह वीडियो भी देखे होंगे क्योंकि एकदम रियल जैसे दिखाई देते हैं तथा ऐसा लगता है कि यह एक इंसान की या फिर कोई जानवर की असली फोटो है परंतु वह असली फोटो नहीं होती है ना ही वह असली वीडियो होता है यह Ai के द्वारा बनाया गया होता है तथा आपको इससे अंदाजा लग गया होगा कि Ai कितना पावरफुल है । Ai की मदद से आप बड़े-बड़े काम आसानी से कर सकते हैं।

कुछ समय पहले ai का एक टूल काफी ज्यादा चर्चा में आया तथा आते ही वह काफी ज्यादा वायरल हो गया जिसका नाम है chat gpt यह एक ऐसा टूल है जिसकी मदद से आप इससे कुछ भी लिख सकते हैं उदाहरण के लिए अगर आप इस टूल को यह कहेंगे कि 500 शब्द में इसके लिए एक निबंध लिख दिया जाए तथा इसको आप उसे निबंध का टॉपिक दे देंगे तो यह टूल केवल 5 से 10 सेकंड के अंदर आपके लिए एक आर्टिकल लिख देगा इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह टूल कितना ज्यादा काम का है।

Chat gpt प्रोग्रामर के लिए वरदान साबित हुआ तथा प्रोग्रामर को जिस भी कोड की आवश्यकता होती है यह टूल 10 से 15 सेकंड के अंदर वह कोड लिखकर दे देता है तथा अभी के समय में इस टूर में थोड़ी बहुत कमियां देखी गई है तथा धीरे-धीरे यह कमियां भी दूर कर दी जाएगी |

Ai ke fayde aur nuksan

आज के समय में अगर आपको Ai का प्रयोग अच्छे से करना आता है तो इसके बहुत ज्यादा फायदे हैं तथा इसकी मदद से आप घंटे का काम सैकड़ो में कर सकते हैं तथा यह आने वाला कल होने वाला है तथा जो कार्य मानव करने में पूरा दिन लगा देता है Ai को सिर्फ उसके लिए 10 से 15 सेकंड लगते हैं जिस समय की काफी ज्यादा बचत होती है ।

Ai का सबसे बड़ा फायदा इसमें यह है कि आप इसको ऑटोमेशन पर लगा सकते हैं जिससे यह आपका कार्य अपने आप करने लग जाएगा तथा आपको बिल्कुल भी कार्य करने की जरूरत नहीं होने वाली है तथा यह टूल आपके लिए सही से कार्य करने वाला है।

Ai के आने से काफी ज्यादा नौकरियां भी मिलने वाली है तथा सॉफ्टवेयर इंजीनियर इसका फायदा उठा सकते हैं तथा आई की कंपनियों में जॉब कर सकते हैं।

Ai ke nuksan

दुनिया में प्रत्येक चीज के फायदे और नुकसान दोनों होते हैं तथा Ai के भी कुछ नुकसान है जो कि आपको देखने को मिलते हैं
Ai से सबसे बड़ा नुकसान है नौकरियों का खत्म हो जाना क्योंकि यह टूल घंटे का काम सैकड़ो में कर देती है तथा जो कंपनियां अपना कार्य करने के लिए व्यक्तियों को नौकरियां दे रही थी वह ai का इस्तेमाल कर नौकरियां देना बंद कर देगी।

उदाहरण के लिए अगर चैट बोर्ड का परीक्षण सफल होता है तो कस्टमर सपोर्ट पर बात करने के लिए जो कंपनियां लोगों को नौकरियां दे रही थी वह बंद कर देगी क्योंकि उन उन कंपनियों को कम खर्चे में ज्यादा फायदा मिल रहा है।

Ai का दूसरा बड़ा नुकसान है प्राइवेसी पर खतरा आई हमारी प्राइवेसी को खतरा पहुंचा सकता है तथा यह इंसानों को आलसी बना सकता है तथा इसका असर आपके आने वाली पीढ़ियों में देखने को मिलने वाला है।

यह भी पढ़—– NORA FATEHI DEEPFAKE VIDEO 2024 : नोरा ने कहा ये तो मै हु ही नहीं ! BEAUTIFUL एक्ट्रेस को लगा SHOCK

Exit mobile version