Taj Mahal ka Itihas In Hindi : Taj Mahal amazing 10 facts in Hindi

Taj Mahal ka Itihas In Hindi – आज हम जाने वाले हैं ताजमहल के इतिहास के बारे में तथा यह कैसे बना वह किसने बनाया वह इसके पीछे क्या उद्देश्य था आज के इस ब्लॉक में हम जाने वाले हैं ताजमहल का शुरू से लेकर अंत तक इतिहास जो कि आपको शायद ही किसी ने बताया होगा

Tajmahal चौकी उत्तर प्रदेश में आगरा में स्थापित एक बहुत ही सुंदर वी मशहूर मकबरा है तथा यहां पर विदेश से लोग ताजमहल की सुंदरता को देखने आते हैं कोई बात यह है कि देश-प्रदेश से बड़ी संख्या में लोग इस मकबरे को देखने के लिए आते हैं तथा इसके इतिहास के बारे में जानते हैं

Taj Mahal ka Itihas In Hindi
 Taj Mahal ka Itihas In Hindi

Taj Mahal ka Itihas In Hindi

Tajmahal को बनने में 22 साल का समय लगा तथा इसका निर्माण 1632 से शुरू होकर 1653 तक चला । ताजमहल जो की आज के समय में सभी जानते हैं वह लाल किले के समीप यमुना नदी के किनारे पर स्थित है
ताज महल की शुरुआत वहां के बादशाह शाहजहां के द्वारा की गई ताजमहल के शुरू करने के पीछे बहुत बड़ी वजह है शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज महल की मृत्यु के पश्चात अपनी पत्नी से यह वादा किया कि वह विश्व का सबसे सुंदर मकबरा उसकी याद में बनाएगा ।

अपने वादे के अनुसार शाहजहां ने ने अपनी पत्नी के लिए बहुत ही सुंदर मकबरा बनाया जो कि आज ताजमहल के नाम से प्रसिद्ध है तथा ताजमहल के निर्माण के लिए सोना, लाल पत्थर सफेद मार्बल, पीतल, नीलम, मकरानी पत्थर व अन्य रतन का प्रयोग किया गया है तथा इसके साथ इसमें बहुत ज्यादा बहुमूल्य पत्थरों का भी इस्तेमाल किया गया है

आगरा जोकि मुगलों का शासन रहा है तथा जिस पर अकबर जहांगीर तथा शाहजहां जैसे ताकतवर सम्राट रह चुके हैं उसे पर उसे भूमि पर मुगल सम्राट द्वारा एक बहुत ही सुंदर ताजमहल मकबरा बनाया गया है तथा लोग से दूर-दूर से देखने के लिए आते हैं तथा ताजमहल को प्यार की निशानी भी माना जाता है क्योंकि यह शाहजहां का प्यार ही था मुमताज महल के प्रति की उन्होंने उनके लिए इतना बड़ा मकबरा बनाया और आज वह देश-विदेश में प्रसिद्ध है।

कितना समय लगा ताजमहल बनाने में

Taj Mahal ka Itihas In Hindi –ताजमहल को बनाने में 22 साल का समय लग गया था तथा इसको बनाने में महत्वपूर्ण योगदान उन मजदूरों और कार्यक्रमों का है जिन्होंने लंबे समय तक मेहनत कर तथा कड़ी परिश्रम कर इतनी बड़ी इमारत को खड़ा किया तथा इसको बनाने के लिए 20000 हजार मजदूरों ने काम किया था ।
ताजमहल की निर्माण की प्रक्रिया 1632 ई से शुरू हुई थी तथा 1653 में ताजमहल की निर्माण की प्रक्रिया समाप्त कर दी गई तथा ताजमहल का निर्माण पूरा हो गया ।

Taj Mahal ka Itihas In Hindi
Taj Mahal ka Itihas In Hindi 

ताजमहल खुलने का समय

Taj Mahal ka Itihas In Hindi –ताजमहल के खुलने का समय है सुबह 6:00 बजे तथा शाम को 6:30 पर ताजमहल बंद हो जाता है तथा ताजमहल हफ्ते के 6 दिन खुला रहता है केवल शुक्रवार को ताजमहल पर नो एंट्री होती है इस दिन आप ताजमहल देखने नहीं जा सकते हैं।

Tajmahal entry Fee ?

अगर आप ताजमहल घूमना चाहते हैं और आप एक इंडियन है तो आपके लिए ताजमहल घूमने की फीस ज्यादा नहीं लगने वाली है क्योंकि इंडियन के लिए मात्र ₹50 में आप ताजमहल घूम सकते हैं तथा अगर आप फौरन से आते हैं तथा अन्य देश से आते हैं तो आपको 1100 की टिकट मिलने वाली है।

ताजमहल को प्रेम का प्रतीक क्यों कहा जाता है?

Taj Mahal ka Itihas In Hindi – Tajmahal को प्रेम का प्रतीक इसलिए कहा जाता है क्योंकि शाहजहां ने अपनी प्रेमिका मुमताज महल के लिए यह मकबरा बनाया है तथा वह उनसे बहुत ज्यादा प्यार करते थे इसीलिए उन्होंने ताजमहल का निर्माण कराया।
ताजमहल एक बहुत ही सुंदर वह आंखों को लुबाने वाली इमारत है तथा लाखों की संख्या में लोग यहां घूमने आते हैं ताकि वह इस मकबरे की सुंदरता तथा महत्व समझ सके तथा यही कारण है कि लोग ताजमहल को प्रेम का प्रतीक मानते हैं।

मुमताज के कितने बच्चे थे ?

शाहजहां की पत्नी मुमताज जिसकी याद में Tajmahal बनाया गया उसके कितने बच्चे थे अगर आप यह जानना चाहते हैं तो हम आपको बता दे मुमताज के 14 बच्चे थे तथा 14 बच्चों को जन्म देते हुए मुमताज की मौत हो गई थी तथा उसी के याद में शाहजहां ने ताजमहल बनाया था।

Taj Mahal ka Itihas In Hindi
 Taj Mahal ka Itihas In Hindi 

Taj Mahal amazing 10 facts in Hindi

1. Taj mahal को देखना सूर्योदय और सूर्यास्त के समय बहुत ज्यादा अच्छा माना जाता है।
2. Taj mahal के निर्माण को लेकर शाहजहां के 3.2 करोड रुपए खर्च हुए थे।
3. Taj mahal को प्यार का प्रतीक तथा प्यार की निशानी माना जाता है।
4. Taj mahal के चारों ओर आपको चार मीनार देखने को मिलते हैं तथा प्रत्येक मीनार की ऊंचाई आपको 40 मी देखने को मिलती है।
5. क्या आपको पता है ताजमहल बनाने में हाथी के दांत के टुकड़े का इस्तेमाल किया गया है जी हां ताजमहल बनाने में 1700 हाथी के दांतों के टुकड़े का इस्तेमाल किया गया है।

6. Taj mahal के निर्माण को लेकर बहुत ही बहुमूल्य पत्रों का प्रयोग किया गया है जो की विभिन्न एशियाई देशों में पाए जाते हैं।
7. Taj mahal के निर्माण में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका रही है वह है मजदूर की – 20000 मजदूरों ने मिलकर ताजमहल का निर्माण किया था ।
8. Taj mahal के नीचे आपको एक तहखाना देखने को मिलता है क्या आपको पता है उसके नीचे क्या होता है अगर नहीं तो हम आपको बता दें उसके नीचे आपको मुमताज महल और शाहजहां की कब्र देखने को मिलती है ।

9. Taj mahal की ऊंचाई 73 मीटर है।
10. Taj mahal का निर्माण 22 साल में पूरा हुआ था तथा यह निर्माण शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज की याद में बनाया था

ताजमहल दिन में कितने रंग बदलता है

Taj Mahal ka Itihas In Hindi –अगर आपको यह नहीं पता है कि ताजमहल दिन में रंग बदलता है तो हम आपको बता दें ताजमहल दिन में तीन बार अपने रंग बदलता है तथा तीनों बार अलग-अलग रंग होते हैं सबसे पहले ताजमहल का रंग आप सुबह देख सकते हैं सुबह के समय आपको ताजमहल का रंग गुलाबी रंग का प्रतीक होता है तथा जैसे-जैसे समय बढ़ता जाता है और शाम होती है तो आपको ताजमहल का रंग दूदिया सा दिखाई देने लगता है

इसकी खूबसूरती शाम को और भी ज्यादा बढ़ जाती है तथा शाम को ताजमहल बहुत ज्यादा सुंदर दिखाई देता है रात को इसका रंग सुनहरा देखने को मिलता है जो की ताजमहल की सुंदरता के चांद चांद लगा देता है|

Taj Mahal ka Itihas In Hindi
Taj Mahal ka Itihas In Hindi

ताजमहल का क्या मतलब है

Taj mahal का एक विशेष अर्थ निकलता है तथा ” ताजमहल ”
अपने आप में एक अधूरा नाम है ताजमहल का पूरा नाम है। “रोजा ए मुनव्वर” जिसका अर्थ होता है जगमगाता हुआ मकबरा
शाहजहां ने अपनी पत्नी के लिए यह महल बनाया था ।

शाहजहां की कितनी पत्नी थी ?

अगर आपको यह नहीं पता है कि शाह जहां की कितनी पत्नी थी तो हम आपको बता दें शाहजहां की कुल 13 पत्नी थी तथा मुमताज शाहजहां की तीसरी पत्नी थी आपको यह जानकर हैरानी होने वाली है की आगरा में स्थित ताजमहल में मुमताज वह शाहजहां के अतिरिक्त शाहजहां कई पत्नियों भी दफन है जिनका नाम है हसीना बेगम, कुंदसिया बेगम, सरहिंदी बेगम इत्यादि बेगम ताज महल में दफन है ।

शाहजहां के कितने बच्चे थे

शाहजहां के बच्चों की बात करें तो उनके कुल मिलाकर 14 बच्चे थे तथा उनमें से आठ लड़कियां वह 6 लड़के थे तथा उनमें से सिर्फ साथ ही जिंदा बच पाए बाकी सब की मौत हो गई।

यह भी पढ़े —-kalka mandir kyu famous hai ? कालकाजी मंदिर में क्या हुआ था 3000 वर्ष पहले

Leave a Comment