Chocolate Day kyu manaya jata hai : chocolate day unbelievable history in hindi 2024

Chocolate Day kyu manaya jata hai – फरवरी के महीने को प्यार का महीना भी कहा जाता है तथा इस महीने को लोग बड़ी ही धूमधाम से मनाते हैं तथा जो लोग रिलेशनशिप में है वह अपने पार्टनर के साथ सारा दिन व्यतीत करते हैं तथा यह महीना प्यार का मैं इसलिए कहलाता है क्योंकि इस महीने में बहुत सारे ऐसे दिन आते हैं जो कि प्यार को रिप्रेजेंट करते हैं

इस महीने में 7 फरवरी से प्यार वाले दिन शुरू हो जाते हैं तथा 14 फरवरी तक यह दिन बनाए जाते हैं तथा इसकी शुरुआत 7 फरवरी को रोज डे से होती है तथा वैलेंटाइन डे पर खत्म हो जाती है।
चॉकलेट इन्हीं में से एक है जो की 9 फरवरी को मनाया जाता है तथा आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की चॉकलेट डे क्यों मनाया जाता है तथा इसका महत्व क्या है।

Chocolate Day kyu manaya jata hai
Chocolate Day kyu manaya jata hai

Chocolate day history in hindi

chocolate day जो की फरवरी के महीने में मनाया जाता है तथा यह दिन 9 फरवरी को बनाया जाता है तथा प्रत्येक वर्ष इसको बड़े धूमधाम से बनाया जाता है पर क्या आपको पता है चॉकलेट डे क्यों मनाया जाता है और इसका महत्व क्या है अगर नहीं तो हम आपको बता दें चॉकलेट डे संत वैलेंटाइन व अन्य ईसाई संतो जिन्हें वैलेंटाइन के नाम से जाना जाता है उनको सम्मान देने के लिए मनाया जाता है |

इसी के चलते हमारे देश में चॉकलेट डे की शुरुआत हुई शुरुआती तौर में लोग एक दूसरे को उपहार में चॉकलेट दिया करते थे तथा विक्टोरिया काल से ही इसकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है इस प्रकार चॉकलेट लोगों के लिए आम उपहार का विकल्प बन गया |

यह देख एक व्यक्ति जिसका नाम रिचर्ड कैडबरी था उसने चॉकलेट की फैक्ट्री बनाने का सोचा क्योंकि चॉकलेट एक ऐसा माध्यम था जो की प्रेम का प्रतीक था तथा लोग इसको प्रेम का इजहार करने के लिए एक बहुत ही अच्छा तरीका मानते थे तथा जो जो व्यक्ति अपनी प्रेमिका से प्यार करता था वह उसको चॉकलेट दिया करता था तथा धीरे-धीरे विकास होता गया और लोग चॉकलेट को टोकरियों में देना शुरू कर दिया और यह बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो गया तथा इसको प्रेम का प्रतीक मानकर 9 फरवरी को इसको सेलिब्रेट किया जाने लगा तथा तब से लेकर आज तक 9 फरवरी को एक दूसरे को चॉकलेट दे कर प्रेम का इजहार किया करते हैं।

Chocolate Day kyu manaya jata hai

chocolate day जो की फरवरी के महीने में एक खास दिन माना जाता है तथा 9 फरवरी को यह दिन मनाया जाता है यह दिन उन लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है जो की प्रेम के बंधन में बंद चुके होते हैं तथा वह अपने प्यार का इजहार अपनी प्रेमिका से चॉकलेट देकर करते हैं।

चॉकलेट देकर प्यार का इजहार करने से संबंध मजबूत होते हैं क्योंकि चॉकलेट मिठास का प्रतीक होता है तथा चॉकलेट के बारे में यह बात भी खास है कि चॉकलेट लोगों के दिलों को पिघलाने और उनके बीच संबंधों को मजबूत करने में सक्षम है तथा यह दिन फरवरी के अन्य दिनों के मुकाबले काफी ज्यादा महत्वपूर्ण और मिठास का प्रतीक है।

Chocolate Day kyu manaya jata hai
Chocolate Day kyu manaya jata hai

चॉकलेट डे को कैसे बनाएं

अगर आप चाहते हैं कि आप अपना चॉकलेट डे एक शानदार तरीके से बनाएं तथा आपका यह दिन ऐसा हो कि आप जिंदगी भर ना भूल पाए तो आप चॉकलेट डे के दिन अपने पार्टनर को कहीं पर घूमने ले जा सकते हैं तथा इसके साथ आप उनको बहुत सारी संख्या में चॉकलेट दे सकते हैं जिससे वह बहुत ज्यादा खुश हो जाएगी जिससे आपका दिन खास या यादगार हो जाएगा |

इसके अलावा अगर आपका कोई पार्टनर नहीं है तो आप अपनी फैमिली के साथ भी चॉकलेट डे बना सकते हैं तथा एक बड़ी संख्या में चॉकलेट को खरीद कर अपनी फैमिली के साथ उसके स्वाद का आनंद ले सकते हैं तथा अपने पड़ोस में चॉकलेट को बांट कर भी चॉकलेट डे बना सकते हैं |

इसके अलावा आप अपने जिगरी दोस्तों के साथ भी चॉकलेट डे बना सकते हैं तथा उनका चॉकलेट खिलाकर उनका दिन भी अच्छा कर सकते हैं इस दिन आप चॉकलेट के अलावा केक तथा कैंडी भी चुन सकते हैं यह भी चॉकलेट जैसी स्वादिष्ट और टेस्टी होती है।

Chocolate Day kyu manaya jata hai

चॉकलेट डे में अपने पार्टनर को क्या कुछ खिला सकते हैं

Chocolate shake 
chocolate day जो की 9 फरवरी 2024 को है इस दिन आप अपने पार्टनर को चॉकलेट शेक पिला सकते हैं जो कि पीने में बहुत ज्यादा स्वादिष्ट होता है और अगर आप चॉकलेट शेक में आइसक्रीम भी डलवाते हैं तो उसका टेस्ट और भी ज्यादा दोगुना हो जाता है तथा इस दिन आप अपने पार्टनर को चॉकलेट शेक पिलाकर अपने प्यार का इजहार भी कर सकते हैं तथा चॉकलेट शेक पिलाने के लिए सबसे अच्छी जगह रहने वाली है वह है आपके आसपास के कैफे जहां पर आपको बहुत ही स्वादिष्ट चॉकलेट शेक मिलने वाला है।

Chocolate cake

अपने पार्टनर को chocolate day के दिन चॉकलेट खिलाने का विकल्प यह सबसे अच्छा रहने वाला है आप अपने पार्टनर को चॉकलेट डे के दिन चॉकलेट से बनी केक खिला सकते हैं तथा जब आप अपने पार्टनर को के खिलाएंगे तो आपकी पार्टनर इससे बहुत ज्यादा खुश हो जाएगी तथा यह सबसे अच्छा विकल्प रहने वाला है क्योंकि चॉकलेट से बनी के काफी ज्यादा स्वादिष्ट होती है तथा लड़कियों को तो चॉकलेट केक काफी ज्यादा पसंद आती है |
अतः आपके लिए यह विकल्प भी काफी ज्यादा अच्छा होने वाला है |

Hot coffee with chocolate

वैसे 2 फरवरी के महीने में ना तो गर्मी पड़ती है ना ही ज्यादा सर्दी पड़ती है परंतु अगर आपके शहर में फरवरी के महीने में ठंड का महीना चल रहा है तो आप अपने पार्टनर को chocolate day वाले दिन हॉट कॉफी पिला सकते हैं जो की चॉकलेट से भरपूर होने वाली है तथा इसका टेस्ट काफी ज्यादा स्वादिष्ट होता है तथा आप इसको कॉपी डेट भी बना सकते हैं तथा यह विकल्प काफी ज्यादा अच्छा होने वाला है चॉकलेट डे पर तथा यह काफी आपको आपके आसपास के कैफे में देखने को मिल जाएगी।

Chocolate Day
Chocolate Day 2024

9 फरवरी 2024 को क्या खास है

9 फरवरी 2024 को chocolate day बनाया जाता है तथा इसे प्यार का महीना भी कहा जाता है इस दिन चॉकलेट देकर अपने प्यार का इजहार किया जाता है क्योंकि चॉकलेट को मिठास का उपहार माना जाता है तथा ज्यादातर लोग इस दिन एक दूसरे को चॉकलेट देकर इस दिन को मानते है ।

9 feb 2024 ko kon si chocolate gift kre

अगर आप 9 फरवरी 2024 को अपने पार्टनर को chocolate day पर चॉकलेट गिफ्ट देना चाहते हैं और आप कंफ्यूजन में है कि आप उनको कौन सी चॉकलेट गिफ्ट करें और कौन सी चॉकलेट ज्यादा स्वादिष्ट होती है तो हम आपको बता दे इसके लिए सबसे बेहतरीन चॉकलेट रहने वाली है वह है –

1. Dairy milk chocolates
2. Amul chocolates
3.lotus chocolates
4.cadbury chocolates
5. Nestle chocolates

यह ऐसी चॉकलेट है जो की संवाद में काफी ज्यादा बेहतरीन और टेस्टी होती है आप अपने पार्टनर को इनमें से कोई एक चॉकलेट दे सकते हैं।

Chocolate Day kyu manaya jata hai
Chocolate Day kyu manaya jata hai

Chocolate day wishes 2024 in hindi ( wish for chocolate day )

1. मीठा तो होना ही चाहिए ।
मीठे से ज्यादा मीठा तेरा प्यार होना चाहिए।
दुनिया में कुछ ना हो इतना मीठा।
जितना मीठा तेरा साथ होना चाहिए।

2. पानी की बूंदे फूलों को बिग रही है।
ठंडी लहरें खुशबू जगा रही है।
आप भी हो जाए इसमें शामिल।
क्योंकि चॉकलेट डे के साथ खुशियां आ रही है।

Which Day is chocolate day in february

when is chocolate day –इस बार 2024 में फरवरी में 9 फरवरी को चॉकलेट डे रहने वाला है तथा इस दिन का लोग काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं तथा 9 फरवरी 2024 को उनका यह इंतजार खत्म हो जाता है तथा इस दिन प्रेमी अपनी प्रेमिका को चॉकलेट देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं ।

9 फरवरी के बाद कौन सा दिन है

9 फरवरी 2024 को चॉकलेट डे बनाया जाता है तथा इसके अगले दिन 10 फरवरी 2024 को टेडी डे मनाया जाता है इस दिन प्रेमी अपनी प्रेमिका को एक क्यूट सा टेडी देकर प्रपोज करता है तथा अपने प्यार का इजहार करता है यह दिन भी प्रेमियों के लिए एक त्योहार से कम नहीं है तथा उनके लिए यह दिन भी काफी ज्यादा खास होता है तथा इस दिन सभी एक दूसरे को टेढ़ी देते हैं।

दुनिया की सबसे स्वादिष्ट चॉकलेट कौन सी है|

अगर आप अपनी प्रेमिका को दुनिया की सबसे स्वादिष्ट चॉकलेट देना चाहते हैं जो की 16 पुरस्कारों से सम्मानित की गई है तथा इस चॉकलेट को दुनिया की सबसे स्वादिष्ट चॉकलेट में से एक माना गया है उसका नाम है “फ्रीस होलम चोकोलैंड” यह चॉकलेट डेनमार्क में बनाई जाती है तथा यह दुनिया में से सबसे स्वादिष्ट चॉकलेटीन में से एक है ।

इंडिया में सबसे स्वादिष्ट चॉकलेट कौन सी है |

अगर आप चाहते हैं कि इंडिया में सबसे स्वादिष्ट चॉकलेट अपनी प्रेमिका को देना तो इसके लिए आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प रहने वाला है ” लिंड चॉकलेट ” का यह चॉकलेट खाने में काफी ज्यादा स्वादिष्ट होती है।

भारत की सबसे महंगी चॉकलेट कौन सी है

अगर आप अपनी प्रेमिका को भारत की सबसे महंगी चॉकलेट देना चाहते हैं और इसको अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प रहने वाला है वह है “कैडबरी फ्रूट मिल्क एंड नट चॉकलेट” यह भारत की सबसे महंगी चॉकलेट में से एक है इसकी कीमत आपको 2300 रुपए लगने वाली है जिसे आप अपनी प्रेमिका को देकर प्यार का इजहार कर सकते हैं ।

यह भी पढ़े — 2024 me propose Day kab hai : purpose day unbelievable facts

Leave a Comment