HOW TO PREPARE FOR REET EXAM IN 2024 – इस तरह से करोगे तैयारी तो 100% लग जाएगी JOB

How to prepare for reet exam रीट का एग्जाम आसान नहीं होता है इसकी परीक्षा बहुत ज्यादा मुश्किल होती है परंतु अगर आप कड़ी मेहनत करते हैं और अपनी पढ़ाई में समय देते हैं तो आप अपना लक्ष्य जरूर हासिल कर सकते हैं और अगर आप एक अच्छी रणनीति के साथ पढ़ाई को शुरू करते हैं तो आप 2024 में जरूर रीट के एग्जाम में पास होंगे. तो चलिए जानते हैं आप अपनी तैयारी किस प्रकार कर सकते हैं

अपनी रणनीति खुद बनाए ( make strategies for preparation)

इस दुनिया में हर इंसान अलग होता है तथा वह अलग सोचता है परंतु कुछ लोग ऐसे होते हैं जो कि अपनी खुद की रणनीति ना बनाकर ऐसे लोगों से प्रभावित हो जाते हैं जो की टॉपर्स होते हैं और अच्छा स्कोर करते हैं और उनकी रणनीति के हिसाब से चलने लगते हैं और आखिरकार उन्हें असफलता प्राप्त होती है अगर आप चाहते हैं कि आप अच्छे से पढ़ाई करें और इस बार reet का एग्जाम क्लियर कर ले तो आपको सबसे पहले अपनी खुद की रणनीति पर काम करना होगा .

याद रखिए जिस व्यक्ति की कोई योजना नहीं होती है वह व्यक्ति कभी भी जीवन में सफल नहीं होता है अतः आपको सबसे पहले पढ़ाई के लिए एक रणनीति बनानी है कि आप कितने समय तक रोजाना पढ़ाई करेंगे और कब क्या और कैसे पढ़ने वाले हैं अगर आप एक अच्छी रणनीति बना लेते हैं और उसे पर रोजाना काम करते हैं तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है ।

HOW TO PREPARE FOR REET EXAM टेस्ट सीरीज ( test series)

अगर आपने एक अच्छी रणनीति बना ली है और आप उसे पर काम करने लगे हैं और आप टेस्ट सीरीज नहीं दे रहे हैं तो वह पढ़ाई आपके लिए बिल्कुल भी काम की नहीं होने वाली है क्योंकि अगर आप इस चीज का अभ्यास नहीं करेंगे तो संभावना है कि आप जो भी पढ़ा है वह भूल सकते हैं। और रीट जैसी तैयारी के लिए टेस्ट सीरीज देना बहुत ज्यादा जरूरी है
How to prepare for reet exam के लिए यह बहुत ज्यादा जरूरी है अंत्य आप समय-समय पर सभी विषय की टेस्ट सीरीज में शामिल होकर अपनी तैयारी को जारी रखें ।

HOW TO PREPARE FOR REET EXAM

मोबाइल को अपने से दूर कर ले

 

अगर आप रेट की तैयारी करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने आप को अपने मोबाइल फोन से दूर करना होगा क्योंकि यह एक ऐसा उपकरण है जो कि आपको अपनी पढ़ाई से दूर करता है तथा व्यक्ति को मोबाइल की तरफ आकर्षण करता है वह व्यक्ति अपना सारा टाइम मोबाइल पर बर्बाद कर देता है तथा अगर आप ज्यादातर मोबाइल का उसे करेंगे तो आपका पढ़ाई में बिल्कुल भी मन नहीं लगने वाला है

अतः अगर आप रीट का एग्जाम 2024 में क्लियर करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन को छोड़ना होगा और अगर आप ऑनलाइन क्लास लगाने के लिए मोबाइल फोन का उसे करते हैं तो कम से कम मोबाइल फोन का उसे करें और ज्यादातर ऑफलाइन क्लासों का सहारा ले जिससे आपका माइंड फ्रेश रहेगा और आपका पढ़ाई में अच्छे से मन लगने लग जाएगा ।

How to prepare for reet exam (रात में 8 घंटे सोए)

अगर आप चाहते हैं कि आपका पढ़ाई में अच्छे से मन लगे तो आपको रात को 8:00 से 9 घंटे रोजाना सोना होगा जिससे आपका पढ़ाई में मन लगने लग जाएगा और अगर आप अच्छी नींद नहीं लेते हैं तो आपका पूरा दिन पढ़ाई में मन नहीं लगेगा और आपके पूरे दिन आलस रहेगा अतः अच्छी पढ़ाई करने के लिए यह जरूरी है कि 24 घंटे में 8 से 9 घंटे जरूर सोए

पढ़ने से पहले नहाना जरूर चाहिए

अगर आप पढ़ाई शुरू करने से पहले नहीं नहाते हैं तो आपके पूरे दिन आलस रहता है तो इससे अच्छा है आप सबसे पहले सुबह जल्दी उठे और सबसे पहले नहाए और नहाने के बाद ही अपनी किताब को हाथ लगाए

HOW TO PREPARE FOR REET EXAM

रीट के एग्जाम के लिए सबसे अच्छी बुक कौन सी है

अगर आप REET की तैयारी करना चाहते हैं तो आपको हम बता दें कि इसके लिए सबसे अच्छी बुक्स है – अंग्रेजी लक्ष्य, राजस्थान का भूगोल , संस्कृत , गणित विज्ञान और बाल विकास , हिंदी अनुपमा , राय सामाजिक अध्ययन अत्यधिक बुक्स आप रीट के एग्जाम के लिए पढ़ सकते हैं |

रीट के एग्जाम के लिए सबसे अच्छी बुक कौन सी है

Newspaper जरुर पढ़े

अगर आप REET की तैयारी करना चाहते हैं तो आपको न्यूज़पेपर जरूर पढ़ना चाहिए जिससे आपका मानसिक विकास होता है और यह भी संभावना है कि ज्यादातर क्वेश्चन आते हैं वह न्यूज़ पेपर में मिल जाते हैं अतः आपको डेली न्यूज़ पेपर पढ़ना चाहिए जिससे आपको देश-विदेश में चलने वाली सभी घटनाओं की जानकारी होगी और अगर उसके आसपास कोई क्वेश्चन आ जाता है तो आपको पता होगा अतः आपको रोजाना न्यूज़ पेपर पढ़ना चाहिए।

यह भी पढ़े — HOW TO PREPARE FOR UPSC EXAM : इस तरीके से हो सकती है UPSC की तयारी!

आलस्य करना छोड़ दे

अगर आप चाहते हैं कि इस बार reet का एग्जाम क्लियर कर ले तो इसके लिए सबसे पहले आपको आलस्य करना छोड़ना होगा क्योंकि जो व्यक्ति अलसी करता है वह व्यक्ति जिंदगी में कभी भी सफल नहीं हो पता है अतः आपको आलस्य करना छोड़ना होगा तथा खूब मेहनत कर पढ़ाई करनी होगी अगर आप प्रतिदिन मेहनत करते हैं और रोज पढ़ाई करते हैं तो आपको reet का एग्जाम क्लियर करने से कोई नहीं रोक सकता है|

अपना पूरा ध्यान पढ़ाई पर लगा दे

अगर आपको इस बार पेपर में पास होना ही है तो आपको सबसे पहले यह करना है की आपको पढ़ाई के अलावा कहीं और पर ध्यान नहीं लगाना है तथा सिर्फ आपका एक मात्र लक्ष्य होना चाहिए कि इस बार आपको reet का एग्जाम क्लियर करना ही है
तथा इधर-उधर की चीज जो कि आपका मन भटकाती है उनसे दूर हो जाए वह अपना पूरा ध्यान पढ़ाई पर लगा दे।

अच्छी किताबें पड़े

अगर आप रेट की तैयारी कर रहे हैं और अच्छी किताबें नहीं पढ़ते हैं तो संभावना है कि वह प्रश्न आपके पेपर में नहीं आने वाले हैं अतः आप ऐसी पुस्तक का चयन करें जो की पढ़ने में आसान हो तथा अच्छी हो जिससे जितने ज्यादा हो सके उतने क्वेश्चन एग्जाम में आ जाए।

यह भी पढ़े — UP Police Constable Vacancy 2024 : इतजार हुआ खत्म 62624 पदों पर बंपर भर्ती, योगी ने लिया बड़ा आदेश

यह भी पढ़े —भारत में बढ़ रहा है साइबर अपराध के मामले जाने कैसे बच सकते हैं साइबर अपराध से ?

2 thoughts on “HOW TO PREPARE FOR REET EXAM IN 2024 – इस तरह से करोगे तैयारी तो 100% लग जाएगी JOB”

Leave a Comment