Promise day kyu manate hai unbelievable facts- प्रॉमिस डे का इतिहास जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान 2024

Promise day kyu manate hai- वैसे तो फरवरी के महीने में बहुत सारे दिन आते हैं अर्थात वेलेंटाइन वीक आते हैं परंतु इनमें से प्रॉमिस डे कुछ अलग है तथा यह दिन बहुत सारे लोगों के लिए काफी ज्यादा खास होता है।

promise day वाले दिन प्रेमी अपनी प्रेमिका से जन्मो जन्मो का साथ निभाना का वायदा कर इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं तथा यह दिन वेलेंटाइन वीक के पांचवें दिन मनाया जाता है।

promise day वाले दिन लड़की या फिर लड़का अपने पार्टनर से वादा करते हैं कि वह उनके साथ कभी भी नहीं छोड़ेंगे तथा वक्त आने पर उनके साथ देंगे यही कारण है की प्रेमियों के लिए यह दिन खास होता है चलिए जानते हैं प्रॉमिस डे क्यों मनाया जाता है तथा इसका महत्व क्या है ।

Promise day kyu manate hai
Promise day kyu manate hai

Promise day kab hai

Promise day kyu manate hai- वेलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी से हो जाती है तथा 7 फरवरी को रोज डे से इसकी शुरुआत होती है तथा 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के साथ इन दिनों की समाप्ति होती है इन दिनों के बीच में ही आता है प्रॉमिस डे जो की 11 फरवरी को मनाया जाता है तथा भारत में इसका चलन काफी ज्यादा है क्योंकि भारत में ज्यादातर रिश्ते प्रॉमिस तथा वादों के साथ ही निभाए जाते हैं यही कारण है कि भारत में प्रॉमिस डे का प्रचलन काफी ज्यादा है क्योंकि भारत में लोग यहां व्यक्ति पर विश्वास करते हैं तथा उनके वादों पर विश्वास कर ही उनके साथ निभाते हैं।

Promise day ka itihas

promise day के इतिहास की बात की जाए तो माना जाता है कि प्रॉमिस डे काफी समय से मनाया जा रहा है तथा यह इसलिए बनाया जाता है क्योंकि पहले के समय में लोग एक दूसरे पर अपने से भी ज्यादा विश्वास करते थे तथा अगर कुछ भी काम करना होता था तो वह एक दूसरे को प्रॉमिस किया करते थे तथा इसके साथ प्रॉमिस का सर्वाधिक प्रयोग प्रेमी जोड़े करते थे तथा पति-पत्नी हो में भी बहुत ज्यादा प्रॉमिस हुआ करते थे तथा इसका चलन देकर इसको प्यार के महीने में शामिल किया गया तथा 11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाया जाने लगा।

इस दिन को कपल्स के द्वारा काफी खास तरीके से मनाया जाता है तथा 11 फरवरी के दिन कपल्स एक दूसरे के साथ बहुत सारे ऐसे प्रॉमिस करते हैं जो कि उनको अपने जीवन भर में निभाना होते हैं तथा यह उनके प्यार को और भी ज्यादा बढ़ता है प्रॉमिस डे प्यार बढ़ाने का एक माध्यम है तथा इसका जीवन में बहुत ज्यादा महत्व है तथा प्रॉमिस एक दूसरे के बीच में प्यार बढ़ता है तथा आपको एक खूबसूरत जिंदगी जीने में मदद करता है।

Promise day kyu manaya jata hai

Promise day kyu manate hai

promise dayबनाने से एक तरफ से व्यक्तियों के बीच में विश्वास बढ़ता है तथा वह एक दूसरे के विश्वास पर ही चलते हैं अगर व्यक्ति दूसरे व्यक्ति पर विश्वास नहीं करता है तो यह दुनिया नहीं चल सकती है इसलिए विश्वास बहुत जरूरी है तथा इसी विश्वास को बरकरार प्रॉमिस रखता है ।

promise day वाले दिन व्यक्ति एक दूसरे से यह वादा करते हैं की हालत कितने भी खराब हो तथा कुछ भी हो जाए वह एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ेंगे तथा एक दूसरे के साथ खड़े रहेंगे इससे हमें शक्ति मिलती है तथा हमारे जीवन में जितने भी रुके हुए काम होते हैं वह बन जाते हैं।

प्रेमी जोड़े promise dayइसलिए बनाते हैं ताकि उनके बीच में प्यार बढ़ सके तथा वह एक दूसरे को मैं भूल पाए तथा जब भी वह अलग होने का सोच तो उनको किए गए प्रॉमिस याद आ जाए तथा वह एक दूसरे के बिना न रह सके तथा उनका संबंध मजबूत हो जाए यही इसलिए प्रॉमिस डे प्रेमी जोड़ियां द्वारा बनाया जाता है।

पति पत्नी एक दूसरे का साथ निभाना का प्रॉमिस प्रॉमिस डे वाले दिन करते हैं जिससे उनके बीच में प्यार बढ़ता है तथा वह जीवन भर एक दूसरे के साथ रहते हैं तथा एक खुशहाल जिंदगी जीते हैं प्रॉमिस डे का एक अलग ही महत्व पति-पत्नी के बीच में होता है।

Promise day ko kyse manaye

Promise day ko kyse manaye

promise day बनाने के लिए ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जिनसे आप अपना दिन खास बना सकते हैं आज के इस ब्लॉक में हम जानेंगे की प्रॉमिस डे को आप कैसे बना सकते हैं तथा उसको यादगार कैसे रख सकते हैं तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे तरीके जिनसे आप अपना प्रॉमिस डे बना सकते हैं

Plane 1 – promise day वाले दिन आप अपने पार्टनर को एक बहुत ही सुंदर जगह पहले कर जा सकते हैं तथा आप उनको ऐसी जगह लेकर जाए जहां पर कोई ना हो तथा आप और आपका पार्टनर हो तथा उसे सुंदर जगह पर आपको अपने पैरों के बल बैठ जाना है तथा अपने पार्टनर को प्रॉमिस करना है कि वह उनके साथ जिंदगी भर निभाएगा तथा उनके साथ कभी भी नहीं छोड़ेगा इससे आपका पार्टनर बहुत ज्यादा खुश हो जाएगा।

Plane 2 – promise dayवाले दिन आप अपने पार्टनर को एक ऐसा गिफ्ट दे सकते हैं जो कि आपका पार्टनर को काफी ज्यादा पसंद हो इसके लिए आपको उसकी पसंद या ना पसंद का पता होना चाहिए तथा गिफ्ट देने के साथ आप उनको ढेर सारे प्रॉमिस भी कर सकते हैं तथा इसके अलावा आप उसको एक लेटर में आपके मन की भावना लिख कर दे सकते हैं यह भी देखने में काफी ज्यादा अच्छा लगने वाला है तथा यह आपके पार्टनर को बहुत ज्यादा पसंद आने वाला है।

2024 me Teddy day kab hai : Teddy day unbelievable facts

Promise day k bad kya hai

promise day के बाद आपको 12 फरवरी को हग डे देखने को मिलने वाला है इस दिन पार्टनर एक दूसरे को गले लगा कर सेलिब्रेट करते हैं तथा 13 फरवरी को किस डे मनाया जाता है तथा उसके बाद वैलेंटाइन डे मनाया जाता है यह इन दोनोंका महत्व हमारे भारत में काफी ज्यादा है तथा प्रत्येक दिन का अपना अलग महत्व है।

Promise day ka kya matlab hota hai

promise day का मतलब होता है वादा करना जो लोग एक दूसरे से प्यार करते हैं वह एक दूसरे से वादा करते हैं कि वह उनके साथ जीवन भर निभाएंगे वह कभी भी उनके साथ नहीं छोड़ेंगे। तथा वह इस वादे के साथ जीवन भर अपने पार्टनर का साथ निभाते हैं वह अपना वादा निभाते हैं तथा इसी को दर्शाने के लिए प्रॉमिस डे मनाया जाता है।

11 फरवरी 2024 को क्या खास है

11 फरवरी के दिन promise day मनाया जाता है तथा प्रॉमिस डे का मतलब होता है वादा करना तथा इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे को उपहार देते हैं तथा एक दूसरे से वादा करते हैं तथा यह वादे बहुत सारे होते हैं जैसे कि जीवन भर साथ निभाना कभी भी धोखा ना देना तथा शादी का भी वादा हो सकता है।

यह भी पढ़े —-Rose day पर rose क्यों दिया जाता है क्या है इसके पीछे का इतिहास 2024 ?

Promise day wishes for love

Promise day wishes for love

1. फूल है गुलाब का
तोड़ ना देना
त्यौहार है प्रॉमिस डे का
बस प्यार है तुमसे यही है कहना
happy promise day डे मेरी जान

2. कसम है मुझे अपने दिल की
कसम है मुझे मेरे खून की
कसम है मुझे मेरे माता-पिता की
कसम है इन सांसों की
कि तुमसे हर पल प्यार करूंगा
Happy promise day

कपल्स इस दिन को कैसे बनाएं

अगर आप एक शादीशुदा व्यक्ति है अर्थात पति-पत्नी है तथा इस दिन को खास दिन बनाना चाहते हैं तो आप प्रॉमिस डे वाले दिन अपने घर से थोड़ा दूर जा सकते हैं तथा प्रॉमिस डे वाले दिन आप प्रकृति के सुंदर नजारे ले सकते हैं तथा ऐसी जगह घूमने जा सकते हैं जहां पर पेड़ पौधे हो तथा इसके अलावा आप अपने शहर की फेमस जगह में जा सकते हैं तथा उसे दिन इंजॉय कर सकते हैं जिससे आपका दिन काफी ज्यादा अच्छा बीतने वाला है तथा इसके अलावा आप प्रॉमिस डे वाले दिन घर पर अनेक प्रकार के व्यंजन बनाकर भी प्रॉमिस डे को सेलिब्रेट कर सकते हैं|

Which day is promise day in february

Which day is promise day in february

When is promise day – promise day का इंतजार प्रेमी जोड़ियां को काफी ज्यादा रहता है तथा इसका सबसे ज्यादा इंतजार लड़कियों को रहता है क्योंकि इस दिन लड़कियां अपने प्यार से बहुत सारे प्रॉमिस लेती है यह दिन कब आता है अगर आप जाना चाहते हैं तो हम आपको बता दे यह दिन 11 फरवरी को बनाया जाता है तथा इस बार 11 फरवरी 2024 को promise day मनाया जाएगा तथा इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे को बहुत सारे प्रॉमिस करते हैं तथा जीवन भर साथ रहने की कसमें खाते हैं तथा कभी भी एक दूसरे का साथ में छोड़ने का वायदा करते हैं।

इस दिन आप भी अपनी प्रेमिका या फिर प्रेमी के साथ बहुत सारे वादे कर सकते हैं तथा इससे आपके प्यार में मिठास आने वाली है तथा आपको यह दिन सदैव याद रहेगा इसके अलावा आप बहुत सारे यूनिक तरीके से अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं तथा उसको ऐसे वादे कर सकते हैं जिससे वह आपको कभी भी ना छोड़ कर जाए वैसे देव आपके साथ रहे।

यह भी पढ़े —-2024 me propose Day kab hai : purpose day unbelievable facts

Leave a Comment