Site icon Aryan Ads Agency

पुलवामा अटैक की घटना में क्या हुआ था जाने पूरा सच – Pulwana attack black day in india 2019

Pulwana attack black day – एक तरफ जहां हमारा देश 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे बना रहा था उसी दिन एक ऐसा हादसा हुआ जिसने पूरे देश को सदमे मिला डाला, जी हां हम बात कर रहे हैं पुलवामा अटैक की जो की 14 फरवरी 2019 को हुआ था।

पुलवामा अटैक में 40 जवान शहीद हो गए थे तथा यह घटना दोपहर के 3:00 बजे हुई थी तथा यह घटना कैसे हुई तथा इस घटना में क्या हुआ था आज के इस आर्टिकल में हम जाने वाले हैं तथा उसका बदला भारत में कैसे लिया यह भी आज के आर्टिकल में हम जानेंगे।

पुलवामा अटैक को आज बीते 5 साल पूरे हो चुके हैं परंतु आज भी लोगों में उसे अटैक का खौफ दिखाई देता है यह अटैक बहुत ज्यादा खतरनाक था तथा इसको देखने के बाद भारतवासियों के आंखों में आंसू आ गए थे यह एक आतंकवादी हमला था जो कि जैश ए मोहम्मद के द्वारा कराया गया था।

 

  Pulwana attack black day

Pulwana attack me kya hua tha

यह एक आतंकवादी हमला था जो की 14 फरवरी 2019 को गठित हुआ था इस हमले में जम्मू कश्मीर राजमार्ग पर सीआरपीएफ का काफिला गुजर रहा था तथा उस काफिले में ज्यादा सेना के व्यक्ति बैठे थे तथा रास्ते में सामने से एक कार ने उसे बस को टक्कर मार दी जिस बस में भारी मात्रा में जवान बैठे हुए थे तथा उसे गाड़ी में भारी मात्रा में विस्फोटक थे तथा टक्कर होने के बाद इतना बड़ा धमाका हुआ कि आसपास के 5 किलोमीटर एरिया तक इसकी आवाज सुनाई दी तथा मौके पर देखते देखते 40 जवान शहीद हो गए ।

पुलवामा हमले का जब लोगों को पता चला तो भारतीय लोगों का खून खौल गया तथा उन्होंने उन शहीद का बदला लेने की ठान ली है। तथा भारतीय जवानों ने 12 दिन के अंदर ही इस हमले का बदला ले लिया तथा भारतीय जवानों ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर अंत क्यों के ठिकानों को नष्ट कर डाला तथा यह हमला पाकिस्तान को जिंदगी पर याद रहने वाला है क्योंकि भारत ने पाकिस्तान में घुसकर इस हमले का बदला लिया है।

भारत में आतंकवादियों से बदला तो ले लिया परंतु आज तक इस हमले का दुख नहीं भूल पाया है क्योंकि यह हमला इतना खतरनाक था तथा हमले के बाद जब लोग वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि देश के जवान के शव इधर-उधर बिखरे पड़े हैं
इस दिन को याद करता है ।

पुलवामा हमले के बाद क्या हुआ

पुलवामा हमले के बाद भारतीय लोगों को गहरा सदमा पहुंचा तथा इसका बदला लेने की ठान ली तथा इस हमले के पीछे जैश ए मोहम्मद आतंकवादी कहा था तथा उन्होंने यह सोच समझकर प्लान किया हुआ था तथा उनका बदला लेने के लिए भारतीय सेवा ने 12 दिन बाद यानी 26 फरवरी 2019 को भारतीय वायु सेवा ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर आतंकवादियों को ढेर कर दिया तथा सेमल का बदला जम कर लिया गया |

भारत के इस हमले के बाद पाकिस्तान मैं बदला लेने की सोची तथा उन्होंने जम्मू कश्मीर में हवाई हमला कराया परंतु भारतीय सेवा ने इसका जोरदार जवाब दिया तथा इस लड़ाई में एक लड़ाकू विमान जो की अभिनंदन के द्वारा चलाए जा रहा था वह विमान उसे हमले का शिकार हो गया तथा उसे विमान में बैठे सैनिक अभिनंदन पाकिस्तान में जा गिरे तथा वहां की सेवा अभिनंदन को अपनी हिरासत में ले लेती है।

अभिनंदन को हिरासत में लेने के बाद पाकिस्तान पर भारत तथा अंतर्राष्ट्रीय जवाब डाला गया तथा पाकिस्तान को अभिनंदन को दिया करने का आदेश दिया गया तथा पाकिस्तान ने 1 मार्च 2019 को पाकिस्तान को अभिनंदन को रिहा करना पड़ा तथा इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच में जितने भी व्यापारिक सोते थे वह सारे खत्म हो गए तथा इसके बाद पाकिस्तान को काफी ज्यादा नुकसान का सामना करना पड़ा तथा आज भी पाकिस्तान उसे नुकसान की भरपाई नहीं कर पाया है |

Pulwana attack me kitna RDX tha

पुलवामा अटैक जॉकी 14 फरवरी 2019 को हुआ था जिसमें एक गाड़ी उसे बस से टकराती है जिसमें भारतीय सैनिक थे उसमें भरपूर मात्रा में आरडीएक्स पड़ा था तथा यह सोची समझी चाल थी उसे गाड़ी में 300 किलो RDX पाया गया किंतु भारतीयों में आज भी यह सवाल गूंज रहा है तथा यह प्रश्न का उत्तर भारतीय लोग जाना चाहते हैं कि उसे गाड़ी में 300 किलो RDX कहां से आया ?

14 february ko kitne jawan shahid hue the

भारत देश में हुए पुलवामा अटैक में 14 जनवरी 2019 को 40 जवानों ने अपनी जान गवा दी तथा शहीद हो गए तथा उनके परिवार को एक पॉइंट 56 करोड़ से लेकर 2.94 करोड़ तक रुपए का भारत सरकार के द्वारा मुआवजा दिया गया तथा आज भी लोग उसे हमले को नहीं भूल पाए हैं।

Pulwana attack black day kyu kaha jata hai

Pulawana को black day भी कहा जाता है इसके पीछे क्या कारण है अगर आपको नहीं पता तो हम आपको बता दे इस दिन हमारे देश के 40 जवान शहीद हुए थे तथा उनके शहीदों ने का कारण है कि 14 फरवरी 2019 को उन पर आतंकवादी हमला हुआ तथा यह हमला इतना खतरनाक था कि लोग आज भी इसको नहीं बुला पाए हैं तथा पुलवामा अटैक के 5 साल गुजर चुके हैं तथा आज भी लोग इस दिन को black day कहते हैं |

पुलवामा हमले को कल दिन क्यों कहा जाता है

पुलवामा हमले को कल दिन कहा जाता है क्योंकि इस दिन हमारे देश के 40 जवान शहीद हुए थे तथा यह घटना काल्पनिक नहीं थी यह घटना सूची समझी चाल थी तथा यह एक आंतकवादी हमला था।

14 फरवरी 2019 को यह घटना घटित हुई जिसमें जम्मू कश्मीर से लेकर श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हमारे देश के सैनिक जा रहे थे तथा वहीं पर जवानों की बस से कार कर टकरा गई उसे कर में भरपूर मात्रा में आरडीएक्स था जिससे उसे एक्सीडेंट के होते ही बहुत तेज धमाका हुआ जिसमें हमारे देश के 40 जवान थे वह सभी के सभी की दर्दनाक मृत्यु हो गई तथा तभी से इस दिन को काला दिन कहा जाता है।
तथा जिसने यह हमला कराया था उसका नाम है जैश ए मोहम्मद
इसका बदला भारत ने कुछ दिनों में ले लिया ।

14 तारीख को कितने जवान शहीद हुए थे

14 फरवरी 2019 को पुलवामा  हमला हुआ जिसमें हमारे देश के बहुत सारे सैनिक की मृत्यु हो गई यह अंतकिया हमले में से सबसे बड़ा हमले में से एक था उसमें कुल 40 जवान शहीद हो गए तथा 35 जवान घायल हुए थे इस दिन आंतकवादियों ने 200 किलो आरडीएक्स अपने वाहन में डालकर विस्फोट किया था |

यह भी पढ़े —-kalka mandir kyu famous hai ? कालकाजी मंदिर में क्या हुआ था 3000 वर्ष पहले
Exit mobile version