Valentine Week Days List 2024 in Hindi : ( 7 Feb to 15 Feb list ) On demand Special Dates and Days

Valentine Week Days List 2024 in Hindi  –फरवरी के पूरे महीने को प्यार का महीना कहा जाता है तथा यह महीना प्यार से भरा हुआ होता है क्योंकि फरवरी के महीने में वैलेंटाइन मनाया जाता है तथा प्रेमी जोड़े वैलेंटाइन डे का सालों साल इंतजार करते रहते हैं।
Valentine day  इसलिए बनाया जाता है क्योंकि इस दिन सेट वैलेंटाइन ने अपने प्राणों का बलिदान दिया था 14 फरवरी को Valentine day  मनाया जाता है तथा इसी दिन वैलेंटाइन ने अपना बलिदान दिया था तथा उन्होंने अपनी नेत्रहीन बेटी को अपनी आंखें दान करती थी |

यह उनका प्यारी था जो की वह दुनिया को अलविदा करते वक्त भी अपनी बेटी के बारे में सोच रहे थे तथा अपनी बेटी को अपनी नेता दान कर खुद इस दुनिया से अलविदा हो गए उन्हीं की याद में वैलेंटाइन मनाया जाता है तथा इसको बनाने के लिए एक दिन काफी नहीं है क्योंकि प्यार के लिए एक दिन शेष नहीं है |

Valentine day महीने में 7 दिन मनाया जाता है तथा इसकी शुरुआत 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक होती है तथा इस वेलेंटाइन वीक का प्रत्येक दिन बहुत ज्यादा प्यार होता है क्योंकि इन दिनों में मोहब्बत का इजहार करने तथा रिश्तो को मजबूत करने का अवसर मिलता है अत यही कारण है कि लोग फरवरी के महीने को काफी ज्यादा पसंद करते हैं।

आज के इस ब्लॉक में हम जानेंगे कि वैलेंटाइन वीक फरवरी में कब शुरू होने वाला है Valentine Week Days List 2024 in Hindi तथा 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी के बीच में कब और कौन सा दिन होने वाला है । तथा प्रपोज डे कब है, वैलेंटाइन डे कब है , चॉकलेट डे कब है , किस डे कब है, हग डे कब है ऐसे अनेक सवालों के जवाब आज हम जाने वाले हैं।

Valentine  Date Valentine Days Valentine Days
7 February 2024 Wednesday Rose Day
8 February 2024 Thursday Propose Day
9 February 2024 Friday Chocolate Day
10 February 2024 Saturday Teddy Day
11 February 2024 Sunday Promise Day
12 February 2024 Monday Hug Day
13 February 2024 Tuesday Kiss Day
14 February 2024 Wednesday Valentine’s Day

 

Valentine Week Days List 2024 in Hindi

Valentine Week Days List 2024 in Hindi

7 February 2024 ( wednesday) – Rose Day

Valentine Week Days List 2024 in Hindi –Valentine day  की शुरुआत रोज डे से होती है तथा 7 फरवरी से वैलेंटाइन डे शुरू हो जाता है तथा वैलेंटाइन डे की शुरुआत में रोज डे मनाया जाता है इस दिन बहुत सारे लोग एक दूसरे को गुलाब का फूल देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं तथा अपने प्यार के बारे में बताते है।
इस दिन आप अपने दोस्तों को तथा इसके साथ आप अपने क्रश को गुलाब का फूल दे सकते हैं तथा बहुत सारे लोगों की प्यार की शुरुआत इसी दिन से होती है ।

यह भी पढ़े —-Rose day पर rose क्यों दिया जाता है क्या है इसके पीछे का इतिहास 2024 ?

8 February 2024 ( Thursday) - Propose day

 

8 February 2024 ( Thursday) – Propose day

प्यार के महीने का यह दूसरा दिन है तथा यह दिन 7 फरवरी रोज डे के बाद आता है 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाता है प्रपोज डे का मतलब होता है अपने प्यार का इजहार करना तथा जिसको आप पसंद करते हैं उसको अपने दिल की बात बताना।

प्रपोज डे वाले दिन प्यार का इजहार किया जाता है तथा बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनके रिलेशनशिप की शुरुआत प्रपोज डे वाले दिन से होती है तथा जो लोग रिलेशनशिप में पहले से है वह भी एक दूसरे को इस दिन प्रपोज करते हैं क्योंकि इससे उनके बीच में प्यार बढ़ता है तथा वह जीवन बरसात रहते हैं।

यह भी पढ़े —-2024 me propose Day kab hai : purpose day unbelievable facts

9 February 2024 ( Friday) - chocolate Day

9 February 2024 ( Friday) – chocolate Day

प्यार के महीने का यह तीसरा दिन होता है तथा इस दिन प्रेमी अपनी प्रेमिका को चॉकलेट देता है इसका मुख्य कारण यह है कि चॉकलेट मिठास का प्रतीक होती है तथा इससे चॉकलेट की तरह प्यार में मिठास बढ़ाती है।
9 फरवरी 2024 को चॉकलेट डे मनाया जाता है तथा आप इस दिन अपने दोस्तों तथा अपने क्रश को चॉकलेट देकर यह दिन बना सकते हैं तथा ज्यादातर लोग यह दिन अपने प्यार के साथ बनाते हैं।

यह भी पढ़े—-Chocolate Day kyu manaya jata hai : chocolate day unbelievable history in hindi 2024

10 February 2024 ( Saturday) – Teddy Day

यह प्यार के महीने का चौथा दिन होता है 10 फरवरी को टेडी डे बनाया जाता है इस दिन को एक दूसरे को टेडी बेयर देकर यह दिन मनाया जाता है तथा अपने प्यार का इजहार किया जाता है क्योंकि लड़कियों को टेडी बेयर काफी ज्यादा पसंद होते हैं यही कारण है कि उन्हें गिफ्ट मैं टेडी बेयर दिया जाता है।

अगर आप माता-पिता है तो आप इस दिन को इस प्रकार से बना सकते हैं बच्चों को टेडी बेयर काफी ज्यादा पसंद होते हैं आप उनको इस दिन टेडी बेयर गिफ्ट कर उनको खुश कर सकते हैं।

यह भी पढ़े —2024 me Teddy day kab hai : Teddy day unbelievable facts

11 February 2024 ( Sunday) - Promise Day

11 February 2024 ( Sunday) – Promise Day

यह दिन प्यार के महीने का पांचवा दिन होता है तथा इस दिन प्रॉमिस डे बनाया जाता है अगर आपको नहीं पता कि प्रॉमिस डे क्या होता है तो हम आपको बता दें इस दिन लोग एक दूसरे के साथ वादे करते हैं तथा जन्मो जन्मो का साथ निभाना का वचन लेते हैं।

फरवरी का यह दिन बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि इस दिन लोग एक दूसरे के साथ प्रॉमिस करते हैं तथा जब भी वह एक दूसरे से अलग होने का सोचते हैं तो उनको उनके किए गए प्रॉमिस याद आते हैं प्रॉमिस करने से रिश्ते मजबूत होते हैं यही कारण है कि प्यार के इन महीना में प्रॉमिस डे मनाया जाता है आप इस दिन अपने पार्टनर के साथ प्रॉमिस कर इस दिन को मना सकते हैं ।

यह भी पढ़े —Promise day kyu manate hai unbelievable facts- प्रॉमिस डे का इतिहास जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान 2024

12 February 2024 ( monday) - Hug Day

12 February 2024 ( monday) – Hug Day

यह दिन प्यार के महीने का छठा दिन है तथा इस दिन लोग एक दूसरे के गले लगा कर उनका जादू की झप्पी देते हैं तथा गले लगने से यह फायदा होता है कि हम सामने वाले को हमदर्दी दे सकते हैं तथा सामने वाले की धड़कनों के जरिए उनके प्रति अपने लिए प्यार को समझ सकते हैं तथा इस दिन का अपना अलग ही महत्व है।

हग डे को आप अपने माता-पिता के साथ बना सकते हैं तथा भाई बहन के साथ भी आप हग डे बना सकते हैं यह जरूरी नहीं है कि हग डे केवल प्रेमी प्रेमिका ही बनाते हो आप अपने दोस्तों के साथ भी हग डे बना सकते हैं तथा गले लगा कर एक दूसरे को जादू की झप्पी दे सकते हैं।

13 February 2024 ( Tuesday) - kiss Day

13 February 2024 ( Tuesday) – kiss Day

जब हमारे पास अपनी भावनाओं को बताने के लिए शब्द नहीं होते हैं तथा हम शब्दों के द्वारा अपनी भावनाएं अगले को नहीं बता सकते हैं तो हम अगले व्यक्ति को एक किस देकर अपनी सारी भावनाएं व्यक्त कर सकते हैं तथा एक किस बहुत सारे शब्द व्यक्त कर देता है अतः अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए यह दिन मनाया जाता है।

किस डे का अपना अलग ही महत्व है तथा बहुत सारे लड़के इस दिन का इंतजार करते हैं क्योंकि यह दिन बाकी सब दिनों से कुछ ज्यादा ही खास होता है खासकर लड़कों के लिए तथा इस दिन का इंतजार लड़के प्रत्येक साल करते हैं।

14 February 2024 ( wednesday) – Valentine ‘s Day

यह तीन प्यार के महीने का आखिरी दिन होता है यानी की 14 फरवरी का दिन प्यार के महीने का आखिरी दिन होता है तथा प्यार का परिणाम इसी दिन आता है तथा इसी दिन के साथ प्यार के मैंने कहा यह वीक समाप्त हो जाता है तथा इस दिन यह पता चल जाता है कि प्यार पास है या फिर फेल ।

Valentine day  वाले दिन बहुत सारे लोग अपने क्रश के साथ घूमने जाते हैं तथा इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं तथा यह दिन का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है तथा यह दिन अन्य दिन के मुकाबले ज्यादा ही खास रहता है।

Valentine Week Days List 2024 in HindiConclusion

दोस्तों यह टाइम है प्यार के दोनों को सेलिब्रेट करने का तथा इसी को याद दिलाने के लिए Valentine day  मनाया जाता है तथा बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो कि अपने ही दुनिया में व्यस्त है तथा उनका प्यार का महत्व बिल्कुल भी नहीं पता है तथा वह अपनी दुनिया में ही मस्त रहते हैं तथा किसी से बात नहीं करते हैं उन्हीं लोगों को समझने के लिए यह दिन मनाया जाते हैं ताकि उनको प्यार का महत्व समझ में आ सके।

जीवन में जीतना जरूरी हमारे लिए खाना खाना है तथा सांस लेना है उतना ही जरूरी प्यार का होना भी है अगर आपके जीवन में प्यार नहीं है तो आपके जीवन का कोई महत्व नहीं है हमारी दुनिया प्यार के सारे ही चलती है उदाहरण के लिए अगर हमारे माता-पिता हमसे प्यार नहीं करते तो आज हम जीवित न होते तथा जरूरी यह नहीं है कि प्यार लड़के और लड़की के बीच में ही हो ।

प्यार एक पवित्र रिश्ता है जो कि किसी के बीच में भी हो सकता है प्यार माता-पिता के बीच में हो सकता है भाई बहन के बीच में हो सकता है वह अन्य बहुत सारे ऐसे रिश्ते होते हैं जिनमें प्यार हो सकता है।\

आपको अपने जीवन में प्रत्येक व्यक्ति से प्यार करना चाहिए तथा किसी से नफरत नहीं करनी चाहिए वह अपने जीवन का आनंद लेना चाहिए | Valentine Week Days List 2024 in Hindi 

Leave a Comment